1. ·
संसद व विधानसभाएं जिन विषयों पर कानून
बना सकती है, उनका उल्लेख किस
अनुसूची में है?
→→→सप्तम
·
सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 लागू
होता है?
→→→जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
→→→जम्मू-कश्मीर के अतिरिक्त संपूर्ण भारत में
·
लोकहित वाद दायर किया जा सकता है?
→→→किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
→→→किसी भी व्यक्ति या संस्था द्वारा
·
राम गुस्से में श्याम को मारने का प्रयत्न
करता है, श्याम
को
ऐसी स्थिति में प्राइवेट
प्रतिरक्षा का अधिकार
भारतीय दंड संहिता की किस धारा में होगा?
→→→धारा 97
→→→धारा 97
·
निम्न में से किसे संविधान
की
कुंजी की संज्ञा दी
गई
है?
→→→उद्देशिक
→→→उद्देशिक
·
किशोर न्याय अधिनियम 2000 में जिन
बच्चों पर कोई अपराध
किए जाने का आरोप है, उन्हें कहा गया है?
→→→संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
→→→संरक्षा की आवश्यकता वाला किशोर
·
इनमें से कौन-सी से सेवा अखिल
भारतीय सेवा मानी जाती है?
→→→भारतीय वन सेवा
→→→भारतीय वन सेवा
·
नैसर्गिक न्याय के सिद्धांत निम्नलिखित
में लागू होते हैं?
→→→प्रशासनिक कार्रवाईयों में, अर्धन्यायिक कार्रवाईयों में, & न्यायिक कार्रवाईयों में
→→→प्रशासनिक कार्रवाईयों में, अर्धन्यायिक कार्रवाईयों में, & न्यायिक कार्रवाईयों में
·
गैलिलियो ने किस चीज की खोज की थी?
→→→जूपिटर के चार सेटेलाइट की खोज
·
धूप में बैठने से स्वास्थ्य लाभ किस कारण से मिलता है?
→→→अल्ट्रावायलेट किरण स्कीन ऑयल को विटामिन डी में बदल देती है.
·
'फादर ऑफ ज्यॉमेट्री' किसे माना जाता है.
→→→यूक्लिड
No comments:
Post a Comment