Ø सूक्ष्म जीवाणुओं से प्राप्त वे तत्व कौन-से हैं, जिनका उपयोग सूक्ष्म जीवाणुओं को नष्ट करने के लिए किया जाता है? – प्रतिजैविक
Ø ऊष्मा गति का प्रथम नियम अवधारणा की पुष्ठि कौन करता है? – ऊर्जा संरक्षण
Ø आदर्श गैस की ऊर्जा किस पर आधारित होती है? – तापमान पर
Ø पेट्रोलियम की गुणवत्ता किससे प्रदर्शित की जाती है? – ऑक्टेन नम्बर से
Ø वाष्प भट्टी में किससे आयरन ऑक्साइड उपचयित होता है? – कार्बन
Ø आप मानव शरीर में उरोस्थि को कहाँ पाएँगे? – जाँघ में
Ø भूमि के अपमार्जन में योगदान देने वाला जीव कौन-सा है? – केंचुआ
Ø सूर्य में कौन-सा तत्व सर्वाधिक मात्रा में रहता है? – हाइड्रोजन
Ø मानव शरीर के किस भाग में 'पायरिया' रोग लगता है? – दाँत और मसूड़ा
Ø हीरा (Diamond) क्या है? – शुद्ध कार्बन का क्रिस्टलीय
Ø लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ बनती हैं? – अस्थि मज्जा में
Ø शरीर के थर्मोस्टेट (ताप स्थिरांक) का काम करने वाली ग्रन्थि कौन-सी है? – हाइपोथैलेमस
Ø पक्षियों के अध्ययन के विज्ञान को क्या कहते हैं? – आर्निथोलॉजी
Ø प्रसिद्ध 'विग बैंग थ्योरी' किस मुख्य सिद्धान्त पर आधारित है? – ऊष्मा गतिकी के सिद्धान्त
Ø प्रेशर कुकर में खाना जल्दी क्यों पकता है? – बढ़ा हुआ प्रेशर, उबलन बिन्दु (क्वथनांक) बढ़ा देता है
Ø प्रकाश का वेग सर्वप्रथम किसने नापा? – रोमर
Ø किस रक्त समूह के व्यक्तियों को सार्वभौमिक दाता (यूनिवर्सल डोनर) कहा जाता है? – O ग्रुप
Ø अवशोषित भोज्य पदार्थ को प्रोटोप्लाज्म में बदलने की प्रक्रिया क्या कहलाती है? – एसीमिलेशन
Ø मौसम के उतार-चढ़ाव अधिकतम कहाँ होते हैं? – सबट्रॉपिक
(उपोष्ण प्रदेश)
Ø अल्टीमीटर से क्या नापते हैं? – भूतल से ऊँचाई
No comments:
Post a Comment