Sunday, 24 January 2016

➨ बैंकिंग_ज्ञान_7

©®™#बैंकिंग_ज्ञान_7™®©
*~*~*~*~*~*~*~*~*~*
एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ स्थित हैमनीला (फिलीपींस)
(where the headquarters of the Asian Development Bank is located → Manila (Philippines)
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) की स्थापना कब की गई थी → 1988 में
(Securities and Exchange Board of India (SEBI) was established In → 1988 )
भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) की स्थापना कब की गई → 1 जनवरी, 1982
(The Export-Import Bank (EXIM Bank) was established in → 1 January 1982)
आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है? → समवर्ती सूची का
(economic planning is Related to Which subject ? → concurrent list)
प्लास्टिक मनी क्या है? → क्रेडिट कार्ड
(What is the plastic money? → Credit Card)
राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहां हैहैदराबाद में
(Where is the National Institute of Rural Development → Hyderabad)
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन हैं? → रघुराम राजन
(Who is the governor of the Reserve Bank? → Raghuram Rajan)

भारत का सबसे पहला बैंक कौन-सा था? → बैंक ऑफ हिंदुस्तान
( India's first bank? → Bank of India)

No comments:

Post a Comment