Sunday, 10 January 2016

➨ सामान्य ज्ञान-7 {Mix}





·        औद्योगिक बहिःस्राव द्वारा किए जाने वाले जल प्रदूषण को रोकने के लिए से कौन-से अपतृण को उपयोगी पाया गया है?
→→→
पार्थेनियम और हाभी घास 
·        निम्नलिखित में से कौन एक वाहन प्रदूषणका भाग नहीं है?
→→→ H2
·        ऊर्जा के किस रूप में प्रदूषण की समस्या नहीं होती है?
→→→
सौर
·        निम्नांकित में कौन अधिकतम ध्वनि प्रदूषण का कारण है?
→→→
जेट उड़ान
·        राष्ट्रीय पर्यावरण अभियांत्रिकी संस्थान कहाँ स्थित है
→→→
नई दिल्ली में
·        देश से होने वाले कुल निर्यात में कृषि तथा कृषि उत्पाद से निर्मित वस्तुओं का योगदान कितना है? 
→→→ 8.5%
·        वर्तमान में खाद्यान्न के अन्तर्गत आने वाला क्षेत्र है? 
→→→ 122
मि. हेक्टेयर
·        प्रथम कृषि गणना कब की गई थी? 
→→→ 1970
.
·        भारत में सीमान्त किसानों में निम्नलिखित में से कितनी धारिता वाले किसानों की सम्मिलित किया जाता है? 
→→→ 1
हेक्टेयर तक

·        भारत की कितनी प्रतिशत जोतें 1 हेक्टेयर या उससे छोटी है? 
→→→ 65% 

No comments:

Post a Comment