Friday, 22 January 2016

➨ सामान्य ज्ञान-18 {Mix}


·        योजना आयोग का अध्यक्ष कौन होता है?
→→→
प्रधानमंत्री
·        सर्वोच्च न्यायालय द्वारा ‘‘समुचित पर्यावरण’’ के अधिकार को किस मौलिक अधिकार में शामिल माना गया?
→→→
प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता
·        साइबर अपराध में क्या-क्या शामिल है?
→→→
कंप्यूटर के माध्यम से छल, कंप्यूटर के माध्यम से बौद्धिक संपदा संबंधी अपराध, & इंटरनेट के माध्यम से किसी की एकांतता भग करना
·        भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किसके द्वारा प्राप्त की जा सकती है?
→→→
जन्म से, वंशानुक्रम से, & देशीकरण से
·         ‘विश्व पर्यावरण दिवसकी तिथि है?
→→→5
जून
·        नाशपाती (Pear) का कौन-सा भाग खाया जाता है? 
→→→
गूदेदार पुष्पासन
·        किस पौधे में बीज होता है लेकिन फल नहीं होता है? 
→→→
साइकस
·        बीज (Seeds) विकसित होता है 
→→→
बीजाण्डों से 
·        भ्रूण किसमें मिलता है? 
→→→
बीज

·        आर्किड (Orchid) के बीज होते हैं 
→→→
हल्के तथा शुष्क

No comments:

Post a Comment