Ø 'ट्रैकोमा' रोग किस अंग से सम्बन्धित रोग है? – आँख
Ø इन्सुलिन, एण्ड्रनलीन, थॉयरीरिक्सल और हीमोग्लोबिन में से कौन-सा हॉर्मोन नहीं है? – हीमोग्लोबिन
Ø किसी मनुष्य के द्वारा श्वसन में एक बार में खींची गयी हवा कितनी होती है- 500
मिमी
Ø किस विटामिन की कमी के कारण मसूढ़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगते हैं? – विटामिन
C
Ø क्रायोजेनिक इंजन का प्रयोग किसमेंहोता है? – रॉकेट में
Ø 'लॉ ऑफ फ्लोटिंग' का सिद्धान्त किसने दिया था? – आर्किमिडीज ने
Ø इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन, न्यूट्रॉन और पोजिट्रॉन इनमें से सबसे बड़ा कण कौन-सा है? – इलेक्ट्रॉन
Ø दूध उबालने की स्फूर पश्चयता कितनी होती है? – 100°C
Ø कौन-सा तत्व रासायनिक रूप में धातु व अधातु दोनों के समान कार्य करता है? – बेरॉन
Ø वयस्क मानव ढाँचा कितनी हड्डियों पर आधारित होता है?– 206
Ø एगमार्क क्या है? – प्रयोग करने वाली वस्तुएँ जैसे-अण्डे, दूध, घी आदि की क्वालिटी गारण्टी की मोहर
Ø खारे नमकीन जल में कौन-सा पेड़ उग सकता है? – मैंग्रोव
Ø मनुष्य का मेरुदण्ड किससे संरक्षित है? – कशेरुक
Ø यदि कोई व्यक्ति दोषपूर्ण द्विकपर्दी वॉल्व से पीड़ित है, तो उसके शरीर का कौन-सा अंग रोगग्रस्त है? – फुफ्फुस
Ø ऐसबेस्टस क्या है? – रेशायुक्त खनिज है
Ø कौन-सी फसल, मृदा में नाइट्रोजन यौगिकीकरण को बढ़ाती है? – बीन्स
Ø पके हुए अंगूरों में क्या होता है? – ग्लूकोस
Ø NTP का अभिप्राय क्या है? – परमाणु अप्रसार सन्धि
Ø इन्सुलिन स्त्रावित कहाँ होता है? – पैन्क्रियाज
(अग्न्याशय) में
कौन-सा विटामिन 'स्कर्वी' रोक के निवारण में काम आता है? – एस्कॉर्बिक अम्ल
No comments:
Post a Comment