Sunday, 17 January 2016

➨ सामान्य ज्ञान-13 {Mix}


·         सोना को कठोर बनाने के लिए उसमें क्या मिलाय जाता है? 
→→→
ताँबा
·        हॉलमार्क का चिन्ह किन उत्पादों पर लगाया जाता है? 
→→→
स्वर्णाभूषण 
·        बेवकूफों का सोना (Fool's Gold) के नाम से जाना जाता है 
→→→
पायराइट्स को
·        शुद्ध सोना (Pure Gold) के नाम से जाना जाता है 
→→→ 24
कैरेट
·        18 कैरेट के मिश्रित सोने में शुद्ध सोने का प्रतिशत कितना होता है? 
→→→ 75% 
·        निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान गोल्फ से सम्बन्धित है? 
→→→
सैंडी लॉज 
·        मुक्केबाजी के लिए प्रसिद्ध स्थान है 
→→→
मैडीसन रक्वायर
·        बाराबती स्टेडियम कहाँ अवस्थित है? 
→→→
कटक
·        वानखेड़े स्टेडियम कहाँ अवस्थित है? 
→→→
मुम्बई 
·        पृथ्वी के वायुमण्डल का कितना प्रशित भाग 29 km की ऊँचाई तक पाया जाता है? 
→→→ 97%
·        वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है 
→→→
जलवाष्प
·        वायुमण्डल में सर्वाधिक कौन-सी गैस मिलती है? 
→→→
नाइट्रोजन

·        वायुमण्डल में सर्वाधिक मात्रा में में विद्यमान अक्रिय गैस कौन-सी है? 
→→→
ऑर्गन

No comments:

Post a Comment