Monday, 17 April 2017

➨ भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी— 2


भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी— 2

यहां भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान (Indian Economy GK Questions) के 20 सवालों को प्रश्नोत्तरी सेट के रूप मे दिया जा रहा है। इसमें भारतीय अर्थव्यवस्था संबंधी सभी तरह के प्रश्नों को शामिल किया गया है। इस तरह प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए सभी परीक्षाओं में समान रूप से बहुउपयोगी साबित होगें।

1.     एचएसबीसी बैंक ने किन्हें अध्यक्ष के रूप में नामित किया हैमार्क टकर

2.      केंद्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन में महिलाओं की भूमिका हेतु राष्ट्रव्यापीस्वच्छ शक्ति सप्ताहका शुभारंभ किया। इसका समापन कब होगा? – 8 मार्च

3.      किस शहर में गंगा को स्वच्छ रखने हेतु नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत सरकार ने 1050 करोड़ रुपए की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की हैपटना

4.     नमामि गंगे कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु केंद्र सरकार ने कितने अरब रुपये लागत की परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की। – 19 अरब

5.     सेबी ने रिलायंस कम्युनिकेशन के किस कम्पनी के साथ वायरलेस संचार क्षेत्र में व्यापार हेतु मंजूरी प्रदान कीएयरसेल

6.     किस राज्य सरकार ने 20 लाख गरीब परिवारों को मुफ्त में इंटरनेट कनेक्शन देने की घोषणा की हैकेरल सरकार

7.     हाल ही किस बैंक ने 1 अप्रैल 2017 से बचत खाते में न्यूनतम राशि 5,000 रुपये रखे जाने की घोषणा की? – भारतीय स्टेट बैंक

8.     किस बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल डिवाइसेज़ के ज़रिए घर से काम करने की सुविधा शुरू की? – भारतीय स्टेट बैंक

9.     देनदारी दायित्व समाप्ति कानून, 2017 को अधिसूचित किये जाने के बाद अधिकतम कितनी मात्रा में पुराने नोट रखे जाने की अनुमति दी गयी– 10

10.भारतीय स्टेट बैंक ने कितने करोड़ रु की ट्रैक्टर लोन सेटलमेंट स्कीम की घोषणा की? – 6,000 करोड़ रु

11.भारतीय स्टेट बैंक के कितने सहयोगी बैंक और भारतीय महिला बैंक का 1 अप्रैल 2017 को देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक में विलय हो गयापांच

12.केंद्र सरकार ने किस योजना के तहत 350 हाउसिंग प्रोजेक्ट लांच किएप्रधानमंत्री आवास योजना

13.सरकारी पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा देश के कितने शहरों में प्रतिदिन पेट्रोल और डीज़ल के दाम तय किये जायेंगेपांच

14.उत्तर प्रदेश सरकार ने गर्मी के दौरान राज्य के किस प्रभाग में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु 47 करोड़ रुपये की राशि मंजूर कीबुंदेलखंड

15.किस संगठन के न्यू डेवलपमेंट बैंक ने भारत को ऋण देने के लिए पहले समझौते पर हस्ताक्षर कियाब्रिक्स

16.रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी पूरी 80 फीसद हिस्सेदारी किस कंपनी को बेचने की घोषणा कीट्रू नॉर्थ

17.केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किस राज्य में न्यू डेवल्प्मेंट बैंक की दूसरी वार्षिक बैठक के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया? – नई दिल्ली

18.भारतीय रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर किसे नियुक्त किया गयाबीपी कानूनगो

19.वित्त अधिनियम 2017 के माध्यम से सरकार ने कितने लाख रुपये से अधिक के लेन-देन पर प्रतिबंध लगा दियादो

20.भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर कितना रिफंड दिए जाने की घोषणा की गयी? – 50%

No comments:

Post a Comment