➨ खेलजगत करेंट अफेयर्स अप्रैल 2017 एक नज़र में
1.
रियल मैड्रिड ने किस मैच में अपना 100वाँ यूरोपियन गोल दागा? – चैंपिंयस लीग क्वार्टर फाइनल
2.
यूनाइटेड फॉर हॉकी (यूएफएच) आमंत्रण कप कहाँ पर आयोजित होगा?– दिल्ली
3.
एथलेटिक फेडरेशन आॅफ इंडिया ने किस को नेशनल कैंप से बाहर कर दिया? – ओपी जैशा
4.
कप्तान विराट कोहली ने वर्श 2016 में कितने मैचों में 973 रन बनाए थे? – 16
5.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 13 अप्रैल को कितने खिलाड़ियों को पदमश्री पुरस्कार दिए? – 4
6.
इंडिया ओपन सुपर सिरीज का खिताब किसने जीता? – पीवी सिंधु
7.
भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने किस भारतीय खेल फेडरेशन को संबद्धता प्रदान की है? – बॉक्सिंग
8.
पाकिस्तान के किस तेज गेंदबाज पर 29 मार्च 2017 को एक वर्ष का प्रतिबन्ध तथा 1000 डॉलर का जुर्माना लगाया गया? – मोहम्मद इरफान
9.
वाडा की डोप पॉजिटिव खिलाड़ियों की रिपोर्ट में भारत एक बार फिर किस स्थान पर रहा है? – तीसरे
10.किस फार्मूला वन ड्राईवर ने चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता? – लुईस हैमिलटन
11.उस भारतीय फ़ॉरवर्ड खिलाड़ी का क्या नाम है जिन्हें 30 मार्च 2017 को एशियन हॉकी अवार्ड्स में प्लेयर ऑफ़ द इयर चुना गया? – एस वी सुनील
12.तेल कंपनी गल्फ ऑयल इंडिया द्वारा किस खिलाड़ी को एक दिन का सीईओ नियुक्त किया गया? – एमएस धोनी
13.भारत के किस खिलाड़ी ने बैंकॉक में विश्व युवा भारत्तोलन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता? – जेरेमी लालरिननुंगा
14.किस देश के गार्सिया ने गोल्फ का मास्टर्स खिताब जीता है? – स्पेन
15.किस खिलाड़ी ने राफेल नडाल को हराकर मियामी ओपन का खिताब जीत लिया? – रोजर फेडरर
16.ओलंपिक रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु 'बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन' की ताज़ा रैंकिंग में तीन स्थान के उछाल के साथ कितने नंबर पर पहुंच गई? – 2
17.पाकिस्तान टेस्ट क्रिकेट टीम के किस खिलाड़ी ने 6 अप्रैल 2017 को संन्यास की घोषणा कर दी? – मिस्बाह उल हक
18.भारतीय के किस खिलाड़ी को वर्ष 2016 के लिए एशियाई हॉकी फेडरेशन का प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया? – एस वी सुनील
19.किस भारतीय क्रिकेटर को वर्ष 2016 के लिए ‘विजडन क्रिकेटर ऑफ इयर’ के खिताब से नवाजा गया? – विराट कोहली
20.किस देश की स्कूल हॉकी टीम ने पांचवीं एशियाई स्कूल हॉकी चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया? – भारत
21.ऑस्ट्रेलिया और किस देश ने एक दूसरे के देशों में खेलों के विकास हेतु पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं? – भारत
22.एशियाई बिलियर्ड्स चैंपियनशिप खिताब किसने जीता? – पंकज आडवाणी
23.सिंगापुर ओपन खिताब किसने जीता? – बी साई प्रणीत
24.किस फॉर्मूला-1 टीम के ड्राइवर सेबास्टियन वेटल ने शानदार प्रदर्शन कर बहरीन ग्रां.प्री रेस जीत ली है? – फरारी
25.क्रिस गेल ने टी20 में कितने रन पूरे करने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बनें? – 10000 रन
26.सौरव गांगुली और किस खिलाड़ी को चैम्पियंस ट्रॉफी हेतु कमेंटेटरों की सूची में शामिल किया गया? – रिकी पोंटिंग
27.वीडियो गेमिंग को किस वर्ष के एशियाई खेलों में एक पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया है? – 2022
28.किस भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने मोंटे कार्लो टेनिस टूर्नामेंट मास्टर्स का युगल ख़िताब जीता? – रोहन बोपन्ना
29.हरियाणा ने किस राज्य को हराकर राष्ट्रीय युवा एथलेटिक्स प्रतियोगिता में टीम चैम्पियनशिप जीती है? – केरल
30.किस पूर्व टेस्ट क्रिकेटर को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) ने लाइफ मेंबरशिप प्रदान की है? – संध्या अग्रवाल
31.टेस्ट क्रिकेट में दस हजार रन बनाने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाडी का क्या नाम है? – यूनिस खान
32.मनप्रीत कौर ने एशियाई ग्रांप्री एथलेटिक्स प्रतियोगिता में कौन सा पदक जीता है? – स्वर्ण पदक
33.किस भारतीय महिला खिलाड़ी ने एशियन ग्रां प्री एथलेटिक्स मीट में शॉट पुट प्रतियोगिता के दौरान स्वर्ण पदक जीता? – मनप्रीत कौर
34.गोला फेंक प्रतियोगिता में भारत की किस एथलीट ने चीन के जिन्हुआ में एशियाई ग्रां प्री एथलेटिक्स के पहले चरण में राष्ट्रीय रिकार्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता? – मनप्रीत कौर
good job, thanks
ReplyDeleteधन्यावाद सर
ReplyDelete