Wednesday, 25 January 2017

➨ सामान्य ज्ञान-40 {Mix}


सामान्य ज्ञान-40 {Mix}
·         भारत ने अब तक कितने वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेले हैं।
→→→
पांच
·         राजस्थान में किस जगह बाघ संरक्षण प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाना प्रस्तावित है।
→→→
जयपुर के शाहपुरा में
·         किस लेखक ने महात्मा गांधी पर विवादास्पद किताब लिखी है।
→→→
जोसेफ लेलीवेंड
·         राजस्थान के किस होटल को पर्यटन के क्षेत्र में पांच सितारा होटल का पुरस्कार मिला है।
→→→
जयपुर के जल महल को
·         राजस्थान का एकीकरण कब हुआ।
→→→
तीस मार्च 1949
·         भारत के प्रथम गृह मंत्री जिन्होंने राजस्थान का उद्घाटन किया।
→→→
सरदार वल्लभ भाई पटेल
·         अक्षय तृतीया किस हिंदी माह में आता है।
→→→
वैशाख
·         राजस्थान एटोमिक पावर स्टेशन कहां है।
→→→
रावतभाटा
·         भारत में कितने परमाणु बिजलीघर हैं।
→→→
बीस
·         आईएईए के अनुसार कोई भी व्यक्ति साल में कितने रेडिएशन के संपर्क में आता है तो उसे कैंसर का खतरा हो जाता है।
→→→
सालभर में 100 मिलिसीवर्ट
·         राजस्थान में सबसे लंबी पगड़ी बनाने का रिकार्ड है?
→→→
जोधपुर के एमडी रंगरेज के नाम। इन्होंने 450 मीटर लंबी पगड़ी बनाई।
·     किस भारतीय साहित्यकार को रूस का पुश्किन पुरस्कार देने की घोषणा हुई है?
→→→
आलोक श्रीवास्तव को 

No comments:

Post a Comment