➨ शिवाजी द्वारा किले की सुरक्षा के लिए नियुक्त अधिकारी
Trick:--- “हवलदार सुरेस”
1. हवलदार— हवलदार
2. सुरे— सरेनौबत
3. स— सवनिस
Note: - शिवाजी द्वारा किले की सुरक्षा के लिए नियुक्त अधिकारी निम्नलिखित थे—
Ø हवलदार— किले की आंतरिक व्यवस्था की देख-रेख ।
Ø सरेनौबत— किले की सेना का नेतृत्व।
Ø सवनिस— किले की अर्थव्यवस्था, पत्र व्यवहार एंव भंडार की देख-रेख।
@ शिवाजी की कर-व्यवस्था मलिक अंबर की भूमि कर-व्यवस्था से प्रेरित थी।
@ शिवाजी ने रस्सी द्वारा माप की व्यवस्था के स्थान पर काठी एंव मानक छड़ी के प्रयोग को आरंभ किया।
@ चौथ तथा सरदेशमुखी नामक कर शिवाजी के द्वारा लगाया गया।
Thanks
ReplyDeletenice post, keep it
ReplyDelete