➨ कंप्यूटर ज्ञान / Computer Knowledge — 2 
1.     व्यक्तियों के
विषय में डाटा
संग्रहण और उपयोग
से संबंधित मामले
किसके होते हैं?
– निजी/प्राइवेसी
2.     टेबल में
रिकॉर्डस की सीरीज
के रूप में
इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर्ड डाटा
का एक कलेक्शन
क्या है? – डाटाबेस
3.     किसी सैटेलाइट
(उपग्रह) को डाटा
प्रेषण से संबद्ध
शब्द क्या है? – अपलिंक 
4.     लगगभ 1 मिलियन
बाइट किसमें होता
है? – मेगाबाइट 
5.     जंक ई-मेल को
क्या कहा जाता
है? – स्पैम 
6.      बिट्स
के ग्रुप को
क्या कहते हैं? – बाइट 
7.     सार्वजनिक स्थान
पर सूचना के
प्रदर्शन हेतु आम
तौर पर किसे
प्रयोग में लाया
जाता है? – ओवरहेड प्रोजेक्शंस
8.     वर्कशीट में
कॉलम और रो
के इंटरसेक्शन को
क्या कहते हैं? – सेल 
9.     मल्टीमीडिया के
सृजन हेतु सर्वाधिक
लोकप्रिय हार्डवेयर क्या
है? – पर्सनल कंप्यूटर्स 
10.ईमेल संदेशों
के स्टोरेज एरिया
को क्या कहते
हैं? – मेल बॉक्स 
11.आवाज की
रिकॉर्डिंग हेतु क्या
आवश्यक है? – माइक्रोफोन 
12.डेस्कटॉप कंप्यूटर
को क्या कहते
हैं? – पीसी 
13.एक सीडी-रोम का
जीवनकाल/लाइफस्पैन कितना
होता है? – लगभग पांच वर्ष
14.जब फाइल
में वे इंस्ट्रक्शंस
होते हैं जिन्हें
कंप्यूटर कैरी आउट
कर सकता है
तो उसे कौन-सी फाइल
कहते हैं? – एक्जीक्यूटेबल 
15.किसमें सहभागी
एक-दूसरे को
देख तथा सुन
सकते हैं? – टेली सम्मेलन 
16.किसमें कनवर्ट
किए गए डाक्युमेंट
को वेब पर
प्रकाशित किया जा
सकता है? – HTML 
17.अपने कंप्यूटर
पर संगीत सुनने
हेतु आपके लिए
क्या आवश्यक होगा? – साउंड कार्ड 
18.रिमूवेबल मीडिया
में सभी शामिल
होते हैं सिवाय
किसके? – हार्ड डिस्क ड्राइव 
19.कंप्यूटर किसी
प्रयोक्ता से संकेत/सिग्नल के
रूप में आदेश
की प्रतीक्षा करता
है वह क्या
है? – प्रॉम्प्ट
20.किसका व्यू
यह दिखाता है
कि मार्जिन, हैडर
और फुटर के
साथ छपे हुए
पेज पर कंटेट
कैसे दिखेगा? – पेज लेआउट 
21.वीडियो सीडी
देखने के लिए
आप किसका उपयोग
करेंगे? – विंडोज मीडिया प्लेअर 
22.किसका प्रयोग
करके टेक्स्ट को
बहुत दक्षता से
एंटर और एडिट
किया जा सकता
है? – डेस्कटॉप पब्लिशिंग प्रोग्राम
23.प्रयोक्ता और
ऑपरेटिंग प्रणाली के
बीच के इंटरएक्शन
के तरीके को
कौन नियंत्रित करता
है? – यूजर इंटरफेस
24.यद्यपि एक
ही समय में
कई प्रोग्राम खोले
जा सकते हैं,
तथापि केवल कितने
प्रोग्राम एक्टिव हो
सकते हैं? – एक 
25.आप अपनी
व्यक्तिगत फाइलों/फोल्डरों
को किसमें रख
सकते हैं? – माइ डाक्युमेंट

thanks keep it up
ReplyDelete