➨ MATHs SHORT TRICKs — नाव और धारा {Boat and Stream}
नाव और धारा (Boat and Stream) से सम्बंधित इस तरह के प्रश्न अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते है। इन नाव
और
धारा
(Boat and Stream) के प्रश्नों को असान तरीके से और जल्दी बनाने के लिए हम यहाँ कुछ SHORT TRICKs दे रहें हैं। जो आपके लिए बहुत उपयोगी और मददगार साबित होंगें।
TRICK
NO.1 :
यदि किसी नाव की शांत जल में चाल x किमी/घण्टा है और धारा की चाल y किमी/घण्टा है, तो :
TRICKs
:
1. धारा की दिशा में नाव की चाल = ( x + y ) किमी/घण्टा
2. धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल (Up Stream) = ( x - y ) किमी/घण्टा
Example:
शांत जल में एक नाव की गति 20 किमी/घण्टा है तथा धारा का वेग 5 किमी/घण्टा है धारा की दिशा (या धारा के अनुप्रवाह) और धारा की विपरीत दिशा (या धारा के उर्ध्व प्रवाह) में नाव की चाल ज्ञात करे?
हल :
हल :
1. धारा की दिशा में नाव की चाल = 20 + 5 = 25 किमी/घण्टा
2. धारा की विपरीत दिशा में नाव की चाल = 20 - 5 = 15 किमी/घण्टा
TRICK
NO.2 :
यदि किसी नाव की धारा की दिशा में चाल A किमी/घण्टा है तथा धारा के विपरीत चाल B किमी/घण्टा है
तो :
TRICKs
:
Example:
एक
तैराक की धारा की दिशा में तथा धारा की विपरीत दिशा में चाल क्रमशः 16 किमी/घण्टा तथा 4 किमी/घण्टा है। तैराक की शांत जल में चाल तथा धारा का वेग ज्ञात कीजिए?
हल :
हल :
TRICK
NO.3 :
एक
नाविक धारा की दिशा में निश्चित दूरी तय कर पुनः पहले के स्थान पर लौट आता है। यदि जाने और आने में कुल समय T लगता है और नाव एवं धारा की चाल क्रमशः x और y किमी/घण्टा है तो :
TRICKs
:
Example:
नदी में एक स्थान P से Q तक जाने तथा वापिस आने में एक नाव 5 घण्टे लेती है। यदि धारा का वेग 2 किमी/घण्टा हो तथा नाव का शांत जल में वेग 5 किमी/घण्टा हो तो दूरी कितनी है?
हल :
हल :
TRICK
NO.4 :
एक
तैराक जल प्रवाह की विपरीत दिशा में एक निश्चित दूरी तय करने में t1 घण्टे लेता है, जबकि जल की प्रवाह की दिशा में उसी दूरी को तय करने में उसे t2 घण्टे लगते है :
TRICKs
:
Example:
एक
नाविक धारा की दिशा में निश्चित दूरी तय करने में 2 घण्टे का समय लेता है, जबकि उतनी ही दूरी धारा के विपरीत दिशा में तय करने में 6 घण्टे लेता है। यदि नाविक का वेग शांत जल में 10 किमी/घण्टा हो ,तो धारा की चाल ज्ञात करें?
हल :
हल :
TRICK
NO.5 :
किसी तैराक को धारा के विरुद्ध d1 किमी जाने में तथा धारा की दिशा में d2 किमी जाने में प्रत्येक दशा में t समय लगता है, तो :
TRICKs
:
Example:
यदि राम को धारा के विरुद्ध 12 किमी जाने में तथा धारा की दिशा में 24 किमी जाने में प्रत्येक दशा में 3 घण्टे लगे तो धारा का वेग क्या है?
हल :
हल :
TRICK
NO.6 :
स्थिर जल में एक नाव का वेग x किमी/घण्टा है तथा धारा का वेग y किमी/घण्टा है। यदि कुल दुरी d हो,
तो :
TRICKs
:
Example:
स्थिर जल में एक नाव का वेग 8 किमी/घण्टा है। यदि धारा का वेग 4 किमी/घण्टा है, तो धारा की दिशा में 60 किमी दूरी तय करने में कितना समय लगेगा?
हल :
हल :
TRICK
NO.7 :
यदि एक तैराक को धारा की दिशा में x दूरी एवं धारा के विपरीत दिशा में y दूरी तय करने में समान समय लगता हो, तो :
TRICKs
:
Example:
एक
आदमी धारा के साथ 18 किमी तथा धारा के विपरीत 14 किमी जाने में बराबर समय लेता है। यदि धारा की गति 4 किमी/घण्टा हो, तो आदमी की गति क्या होगी?
हल :
Thanks, Very Nice
ReplyDeleteबहुत बहुत धन्यवाद । ऐसे हीं हमारी मदद करते रहें सर ।।
ReplyDelete