➨ ग्यासुद्दिन बलबन द्वारा किये गये प्रमुख कार्य
Trick:--- “नाव पे सिजदा (से) तुर्क का विनाश”
1.
नाव— नवरोज उत्सव
2.
पे— पैबोस प्रथा
3.
सिजदा— सिजदा प्रथा
4.
तुर्क का विनाश— तुर्कान-ए-चिहलगानी का विनाश
@
बलबन
ने सुल्तान की
प्रतिष्ठा को स्थापित
करने के लिए
रक्त और लौह की नीति
अपनायी।
@
नसिरुद्दीन
महमूद ने 1249 ई. बलबन
को उलूग खां
की उपाधि दी।
@
रजिया
सुल्तान दिल्ली सल्तनत
की प्रथम महिला और अंतिम महिला सुल्तान थी।
@
तबाकत-ए-नासिरी के लेखक
मिन्हाज सिराज नसिरुद्दीन
के काल में
दिल्ली का मुख्य
काजी था।
Thank you so much
ReplyDeletenice gk_tricks
ReplyDeletenice gk trick superr
ReplyDeletenice post
ReplyDelete