➨ सल्तनत काल के वंशो के संस्थापक क्रमानुसार
Trick:--- “ऐबक जल गया खेल (में)”
1. ऐबक— कुतुबुद्दीन ऐबक (गुलाम वंश)
2. जल— जलालुद्दीन खिलजी (खिलजी वंश)
3. गया— गयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश)
4. खे— ख़िज्र खाँ (सैय्यद वंश)
5. ल— बहलोल लोदी (लोदी वंश)
@ बग़दाद के खलीफा “अल आदिर बिल्लाह” ने महमूद गज़नी को यामिन-उद्-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथ) तथा अमीन-उल मिल्लत (मुसलमानों का संरक्षक) की उपाधि से सम्मानित किया था।
@ अलबेरूनी, फिरदौसी, उत्बी तथा फरूखी महमूद गज़नी के दरबार में रहते थे।
@ मलिक काफूर को ‘हजार दीनारी’ कहा गया, क्योंकि उसे 1000 दीनार में खरीदा गया था।
thanks Sir
ReplyDeletesuperr
ReplyDeletethank you sir
ReplyDelete