➨ कंप्यूटर ज्ञान / Computer Knowledge — 1
1. सॉफ्टवेयर टूल्स
जो प्रयोक्ता को
विशिष्ट प्रयोजनों के
लिए कंप्यूटर से
इंटरऐक्ट करने देते
हैं उन्हें क्या
कहते है? – एप्लीकेशंस
2. यदि आप
सिग्नल डिग्रेड के
बिना नेटवर्क की
लंबाई बढ़ाना चाहते
हैं, तब आप
किसका प्रयोग करेंगें? – रिपिटर
3. किस अधिकृत
प्रयोक्ताओं के बीच
हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर और
डाटा शेयर करता
है? – नेटवर्क
4. यूआरएल (URL) का पूर्ण
रूप क्या है? – Uniform
Resource Lacator
5. कंप्यूटर प्रोग्राम
हाइ लेवल प्रोग्रामिंग
लैंग्वेज में लिखे
जाते हैं, तथापि
प्रोग्राम के मानव
पठनीय पाठ को
क्या कहते हैं?
– सोर्स कोड
6. जब डाटा
विभिन्न सूचियों में
बदलता है और
जब सभी सूचियां
अद्यतन नहीं होती
हों, तो उसका
परिणाम क्या होता
है? – डाटा विसंगति
7. वर्ड प्रोसेसिंग
में, तीसरे पैराग्राफ
को 5वें पैराग्राफ
के बाद ले
जाने का इफिसिएंट
तरीका कौन-सा
है? – कट एंड पेस्ट
8. जो कंप्यूटर
पोर्टेबल होते हैं
और यात्रा में
सुगमता से प्रयोग
किए जा सकते
हैं, उन्हें क्या
कहा जाता है? – लैपटॉप्स
9. किसी टास्क
को एकंप्लिश करने
के लिए स्टेप
बाई स्टेप प्रोसिजर्स
के सेट को
क्या कहते हैं? – अल्गोरिथम
10.ई-मेल
संदेशों के लिए
स्टोरेज क्षेत्र को
क्या कहते हैं? – मेल बॉक्स
11.डिस्क की
मेन डिरेक्टरी को
क्या कहते हैं? – रूट
12.कंप्यूटर प्रोग्राम
में गलती किसकी
होती है? – बग
13.पेज पर
एलेमेंट्स के फिजिकल
एरेंजमेंट की डाक्यूमेंट
के किसके रूप
में रिफर किया
जाता है? – फॉर्मेट
14.अधिकांश उत्पादों
पर मुद्रित रेखाओं
के तरीके को
क्या कहा जाता
है? – बारकोड्स
15.=
SUM (B1 : B8), किसका
एक उदाहरण है? – फॉर्मूला
16.किसी ईमेल
के अधिकांश मेल
प्रोग्रामों में अपने
आप दो भाग
पूर्णत: होते हैं
वह क्या है? – प्रेषक और तारीख
17.कौन-सा
स्टोरेज मीडिया केवल
सिक्वेंशियल एक्सेस प्रोवाइड
करता है? – मैग्नेटिक टेप
18.बोलचाल के
शब्दों की भिन्नता
को पहचानने की
कंप्यूटर की क्षमता
को क्या कहा
जाता है? – वॉयस रिकग्नीशन
19.कंपाइलर्स और
ट्रांसलेटर्स एक तरह
के क्या होते
हैं? – सॉफ्टवेयर
20.वेबसाइट के
प्रथम पृष्ठ को
क्या कहा जाता
है? – होम पेज
21.सबसे कॉमन
इनपुट डिवाइस में
क्या शामिल है?
– की बोर्ड
22.ई.आर.पी. (ERP) किसका संक्षेपाक्षर/एक्रोनिम है? – Enterprise
Resource Planning
23.www
का पूरा नाम
क्या है? – World Wide Web
24.इंटरनेट को
सर्फिंग हेतु यूजर
को अनुमति देने
वाले सॉफ्टवेयर को
क्या कहा जाता
है? – ब्राउजर
25.किसी ऑब्जेट
या टेक्स्ट को
मूव करते समय
माउस बटन को
नीचे होल्ड करने
को क्या कहते
है? – ड्रेगिंग
very nice post. keep it thanks
ReplyDelete