➨ विजय नगर साम्राज्य के वंश क्रमानुसार
Trick:--- “सास तु आ”
1.
सा— संगम वंश {1336-1485 ई.}
2.
स— सालुव वंश {1485-1506 ई.}
3.
तु— तुलुव वंश {1505-1570 ई.}
4.
आ— अरावीडु वंश {1570-1672 ई.}
@
विजयनगर साम्राज्य
मध्यकालीन
दक्षिण
भारत का एक
शक्तिशाली हिन्दू साम्राज्य था।
@
इसकी स्थापना
1336
ई. में पाँच
भाईयों
वाले
परिवार
के
दो
सदस्यों
हरिहर प्रथम और बुक्का राय प्रथम नामक
दो
भाइयों
ने
तुंगभद्रा नदी के उत्तरी
तट पर स्थित
अनेगुंडी दुर्ग के सम्मुख
की
थी।
@
विजयनगर साम्राज्य
पर
क्र्मश:
कुल चार वंशो ने
शासन किया— संगम वंश, सालुव वंश, तुलुव वंश और आरवीड वंश। इसके
बाद विजय नगर
साम्राज्य का पतन
हो गया।
Nice trick. . Thanks ji
ReplyDeletethanks Sir
ReplyDeleteooh superr
ReplyDeletenice post thank you
ReplyDelete